नदी की गंदगी साफ करने उतरी महिलाएं.. नदी को स्वच्छ रखने का उठाया बीड़ा.. प्रशासन बना मूक..

कोरिया. कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में अब महिलाओं ने प्रशासन का कार्य करने का जिम्मा उठा लिया है. मनेंद्रगढ़ की जीवनदायनी कही जाने वाली हसिया नदी को कुछ महिलाएं मिलकर साफ करने में जुट गई हैं.

कोरिया जिले से होकर गुजरने वाली इस हासिया नदी से मनेंद्रगढ़ समेत कई शहरों को भरपूर मात्रा में पानी प्राप्त होता है. मगर नदी के शहर के बीच से बहने के कारण इस नदी में हमेशा गंदगी देखने को मिलती है. जिसे साफ करने की जगह प्रशासन मूक बना रहता है.

मूक बने नगर प्रशासन से तंग आकर कुछ स्थानीय महिलाओं ने खुद इस नदी की साफ करने का बीड़ा उठाया है. कुछ लोगों के साथ मिलकर मनेंद्रगढ़ की महिलाएं उनके शहर की जीवनदायनी कही जाने वाली नदी को साफ करने उतरी है जिससे शहर वासियों को स्वच्छ पानी प्राप्त हो सके और उनका शहर भी स्वच्छ हो सके.