अधिक से अधिक रोजगारमूलक कार्य संचालित हो: कलेक्टर श्री चम्पावत

लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के दिए निर्देश

     बैकुण्ठपुर, 08 जनवरी 2014

कलेक्टर श्री अविनाश चम्पावत ने कहा है कि सभी ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अधिक से अधिक रोजगार मूलक कार्य संचालित हो ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मुहैया हो सके। कलेक्टर श्री अविनाश चम्पावत ने कल यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की समीक्षा बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।

             कलेक्टर श्री चम्पावत ने कहा कि जिले के जिन हितग्राहियों को आधार नंबर प्राप्त हो गए है उनके आधार नंबर को संबंधित बैंकों में उनके खातों के साथ सीडिंग की कार्यवाही की जाए ताकि शासन से मिलने वाली सहायता व अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित की जा सके। कलेक्टर ने सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने एकीकृत कार्य योजना, वाटर शेड,मनरेगा, पिछड़ा क्षेत्र अनुदान कोष के साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं से संचालित निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा की और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित निर्माण ऐजेन्सियों को दिए।

          कलेक्टर ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में चारागाह का निर्माण कराया गया है वहां जल संसाधन विभाग के माध्यम से तालाब का निर्माण भी कराया जाएगा ताकि पशुओं को हरा-चारा के साथ ही पानी की भी सुविधा मुहैया हो सके। श्री चम्पावत ने विभागवार लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए लोक सेवा गारंटी, जनदर्शन, जनसमस्या निवारण शिविरों के साथ ही वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही कर उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

         इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रानू साहू व अपर कलेक्टर श्री एडमण्ड लकड़ा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।