चरणदास मंहत ने हार के बाद जनादेश का किया सम्मान, कहा जनहित के लिए रहेगे सक्रिय

Chrandas Mahant, Congress
Chrandas Mahant, Congress

कोरबा

  • जनादेश का सम्मान, क्षेत्र के विकास में रहेगी भूमिका : डॉ. महंत
  • कांग्रेस व जनता के बीच कमजोर हुए रिश्ते मजबूत किए जाएंगे

 

कोरबा लोकसभा क्षेत्र के निवृत्तमान सांसद व पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्रकण उद्योग राज्यमंत्री डॉ. चरणदास महंत ने संसदीय क्षेत्र का चुनाव परिणाम उपरांत जारी अपने बयान में जनादेश का सम्मान करते हुए कहा है कि क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका हर समय रहेगी। चूंकि वे कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सांसद रहे हैं और अपना 5 वर्ष कोरबा-कोरिया जिले की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा आगामी दिनों में की जाएगी। डॉ. महंत का कहना है कि मात्र 4 हजार वोटों से हुई हार के  कई कारण हो सकते हैं, और जो कारण मुझे समझ में आ रहा है, उसे पार्टी हाईकमान के समक्ष रखना मेरी जवाबदारी है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव परिणाम को देखकर लगता है कि कांग्रेस और जनता के बीच रिश्ते कमजोर हुए हैं, इस कमजोर हुए रिश्ते को मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेसजनों से आह्वान क्या कि सब मिल-जुलकर पार्टी और क्षेत्र हित  के लिए काम करते रहें। डॉ. महंत ने सभी निष्ठावान कांग्रेसजनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा चुनाव में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वालों के प्रति आभार भी जताया है। साथ ही कहा है कि वे लगातार क्षेत्रीय विकास और जनहित के मुद्दों के लिए सक्रिय रहे हैं और आगे भी विकास और जनहित के लिए मुखर एवं सक्रिय रहेंगे।