छत्तीसगढ़: किसानों ने स्टेट हाइवे किया जाम, दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर क्षेत्र अंतर्गत कोन्डे गांव में सैकड़ों की संख्या में किसानों ने चक्का जाम कर दिया है। पिछले एक घंटे से किसान सड़क जाम पर बैठे है। किसानों के सड़क जाम पर बैठने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग चुकी है। किसानों ने ग्राम पंचायत कोन्डे में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की है।

वर्तमान में क्षेत्र के किसानों को धान बेचने के लिए 15 किलोमीटर दूर दुर्गुकोदल जाना पड़ता है। दूरी अधिक होने के चलते किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के किसान पिछले कई सालों से कोन्डे में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग कर रहे है। मांग पूरी नही होने से नाराज किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर चक्काजाम कर दिया है। मांग पूरी नहीं होने तक चक्काजाम पर डंटे रहने की बात आंदोलनकारी किसान कह रहे हैं।