CG BREAKING: जलाशय से पानी खाली कराकर मोबाइल ढूंढने वाला फूड इंस्पेक्टर को सीएम ने किया निलंबित

कांकेर…जलाशय से पानी खाली कराकर मोबाइल ढूढ़ने वाले फ़ूड इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मामले की जानकारी आने के बाद फ़ूड इंस्पेक्टर निलंबित कर दिया गया हैं। इसके अलावा जलाशय खाली करने की मौखिक अनुमति देने वाले जल संसाधन विभाग के SDO के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कारण बताओ नोटिस जारी कर SDO से जवाब मांगा हैं।

Random Image

पढ़िए कलेक्टर द्वारा जारी निलंबन आदेश की कॉपी –

WhatsApp Image 2023 05 26 at 14.08.28

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था। पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 4 दिनों तक पम्प लगाकर पानी को खाली किया गया फिर गुरुवार जाकर सुबह फोन को निकाला गया था। इसके बाद ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

अब घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने किया ऐलान, जानें क्या करना होगा…