कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी का अयोजन..शिक्षकों और छात्रों ने किया मॉडल का प्रदर्शन.. तीन जिला स्तर के लिए चयनित!

अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत)..जिले के उदयपुर ब्लॉक में विकासखंड स्तर पर कबाड़ से जुगाड अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.. जिसमें उदयपुर के 15 संकुल के एक प्राथमिक विद्यालय और एक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक और छात्र अपने मॉडल का प्रदर्शन किए.. साथ ही सभी संकुल से आए होनहार छात्रों के बीच क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.. माध्यमिक विद्यालय स्तर पर तीन मॉडल का चयन जिला स्तर के लिए किया गया..

img 20191120 wa00125951053921699629183

प्रथम स्थान माध्यमिक विद्यालय सानीबर्रा, द्वितीय स्थान माध्यमिक विद्यालय उदयपुर और तृतीय स्थान माध्यमिक विद्यालय सलका को मिला..इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राथमिक विद्यालय धौरापारा झिरमिटी, द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय पलका और तृतीय स्थान प्राथमिक विद्यालय भदवाहि को मिला, क्विज प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय घाटबर्राकी सुमित्रा सिंह प्रथम, ललाती की जीवंती सिंह द्वितीय, पुटा की निर्मला सिंह तृतीय..इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय पलका की राधिका प्रथम, प्राथमिक विद्यालय केदमा के सुगन पैंकरा द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय सायर के नान कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किए..

img 20191120 wa00087774813884602078450

यह आयोजन संकुल उदयपुर में बीईओ संजीव तिवारी, बीआरसी बलबीर गिरी एवं संकुलों से आए.. संकुल समन्वयक प्रभारी शिक्षक और छात्रों के सहयोग से किया गया.. कार्यक्रम विधायक प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव के मुख्य आतिथ्य एवम् उदयपुर के उप सरपंच शेखर सिंह देव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ..