फार्म हाउस पर व्यक्ति के गर्दन पर फरसा और पेट पर तलवार, फिर पुलिसकर्मी को धक्का देकर तोड़ी हड्डी.. तीन महिला समेत दो युवक गिरफ्तार.. एक फ़रार

सूरजपुर. जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर निवासी चरण अग्रवाल के साथ उनके फार्म हाउस में पांच लोगों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए.. मामले के चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है व एक आरोपी फ़रार है..

जानकारी के मुताबिक़, बीते मंगलवार की शाम बिश्रामपुर निवासी चरण अग्रवाल अपने फार्म हाउस शिवनंदनपुर में बैठे हुए थे.. उसी दौरान आरोपी विकास राव, दिनेश राव उर्फ बबली तलवार व अन्य हथियारों से लैस होकर अपने घर की महिलाएं संध्या सिंह, सोनिया सिंह व संजीवी राव के साथ फार्म हाउस में बने घर के अंदर बने कमरे में घुसकर कर चरण सिंह के गर्दन पर फरसा व पेट पर तलवार रखकर गंदी-गंदी गाली देकर सादे कागज में हस्ताक्षर करने को कह रहे थे.. नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देकर धक्का देकर गिरा दिए.. और बचाओ-बचाओ चिल्लाने पर महिलाएं उनके शरीर के ऊपर लाल मिर्ची पाउडर डाल दिए..वहीं हल्ला-गुल्ला सुनकर वहाँ कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव करते हुए चरण सिंह को फार्म हाउस से बाहर निकाले..जिसके बाद रोड में भी आरोपियों द्वारा धक्का मुक्की करके चरण सिंह से मारपीट करने का का कोशिस किया गया.

वहीं इस घटना को सूचना पर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी बीचबचाव व समझाईस देने गए हुए थे.. तो आरोपियों ने पुलिस टीम को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी माँ बहन की गंदी-गंदी गालियां देते हुए.. पुलिस आरक्षक अखिलेश पांडेय को धक्का देकर गिरा दिया..जिससे आरक्षक के बाएं पैर के पंजे में चोट लगकर पंजे की हड्डी टूट गई…

जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित चरण सिंह अग्रवाल और आरक्षक अखिलेश पांडेय की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया..जांच के दौरान सभी आरोपियों के खिलाफ़ प्रथम दृष्टया घटना-घटित करने का सबूत पाया गया. आरोपी बबली उर्फ दिनेश राव के कब्जे से एक लोहे का तलवार तथा आरोपी कृष्णा राव के कब्जे से एक लोहे का टांगी बरामद कर जप्त किया गया. और मामले में चार आरोपी दिनेश राव उर्फ बल्ली, सोनिया राव, संध्या सिंह, संजीवी शर्मा समेत कृष्णा राव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेंज दिया गया.. व एक आरोपी विकास राव अभी फरार है.

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, एएसआई विमलेश सिंह, उमेश सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, वरुण तिवारी, मनोज द्विवेदी, इंद्रजीत सिंह.. महिला प्रधान आरक्षक पुष्पा रवि.. महिला आरक्षक कमला सिंह, उर्मिला पटेल.. आरक्षक संदीप शर्मा, उदय सिंह, अजय प्रताप, राजीव तिवारी, आसिफ अख्तर, पुरन चंद राजवाड़े, नागेश।नाहक, रविशंकर पांडेय सहित समस्त स्टाफ सक्रिय रहे…