जिले के शिक्षाकर्मी सामूहिक अवकाश लेकर शामिल हुए धरना में 

सभी विकासखण्ड मुख्यालय में धरना व रैली आयोजित

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ की प्रांतीय निकाय के आह्वाहन पर सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में धरना व रैली आयोजित की गई  । धरना उपरान्त मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन के साथ क्रमोन्नति प्रपत्र सौंपा गया है। पुरे जिले से लगभग 5500 प्रपत्र विभिन्न विकासखण्डो में सौंपा गया । अंबिकापुर में 700, लुण्ड्रा में 1000 , बतौली में 700 , मैनपाट में 550, उदयपुर में 750 , सीतापुर में 627 ,लखनपुर 800 शिक्षाकर्मियों ने क्रमोन्नति हेतु प्रपत्र सौंपा गया है। संघ के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि मिशन क्रमोन्नति लक्ष्य स्मविलयन महाभियान के तहत आज पुरे जिले के विकासखण्ड मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा ।

विकासखण्डो के कार्यक्रमों में शिक्षाकर्मियों की उमड़ी भीड़ इस बात की ओर इशारा करती है की आम शिक्षाकर्मी खुद को पीड़ित महसूस कर रहा है । और शासन की लगातार उपेक्षा सड़क पर संघर्ष को मजूबर किया हुआ है। सरकार को हर हाल में क्रमोन्नति देना होगा व विभाग में संविलियन करना होगा ।  उदयपुर में लखन राजवाडे , लखनपुर में गुड्डा शर्मा , अंबिकापुर में अमित सोनी व अजय मिश्र , लुण्ड्रा में रणवीर सिंह बतौली में जवाहर खलखो , सीतापुर में सुशिल मिश्रा , और मैनपाट में रमेश यागिक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया । आज के धरना प्रदर्शन में  अरविन्द सिंह , मनोज तिवारी , नाजिम खान ,राकेश पांडे , करण जोगी , राकेश दुबे , प्रशांत चतुुर्वेदी ,  देवेन्द्र पांडे , विजय सिंह , अजय वरदान , निराकार पटेल , काजेश घोष ,महेश यादव ,सन्तोष यादव , जगजीवन कैवर्तय , मोजस्सम खान , अमित पांडे , सत्य प्रकाश गुप्ता , परमेश्वर राठिया , अजित नामदेव , विशाल गुप्ता , गिरीश सिंह , विनोद यादव ,चन्द्रिका यादव  ,उर्मिला टोप्पो निरुपा भगत , अर्चना बरवा , अर्चना चौधरी , प्रतिमा सिंह , राजकुमारी बघेल , तृप्ति उंजन , सहित जिले के हर विकासखण्ड के शिक्षाकर्मी अपने मुख्यालयों में उपस्थित रहे।

https://fatafatnews.com/the-congress-candidate-from-shahdol-himadri-dalbir-singh-who-has-lived-in-the-fray-as-the-youth-icon/