जशपुर मे नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार मामले मे कांग्रेस की जांच कमेटी ने शीर्ष नेताओ को सौंपी रिपोर्ट..

RAPE_CASE_JASPUR
RAPE_CASE_JASPUR
जशपुर जांच टीम कमेटी की रिपोर्ट–  नाबालिक छात्रा के साथ बलात्कार

ग्रेस की जांच कमेटी ने के जिन सदस्यो ने मामले की जांच की है उनके नाम निम्नलिखित है। टीम कमेटी के सदस्यशेखर त्रिपाठी सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,आरती सिंह जिलाध्यक्ष जशपुर , पवन अग्रवाल सदस्य पीसीसी, हीर्रूराम निकुंज ,उर्मिला भगत ,किरण कांति सिंह।
जांच कमेटी द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओ को सौंपी गई रिपोर्ट के अंश।
आदरणीय प्रदेशाध्यक्ष छग कांग्रेस कमेटी, माननीय नेता प्रतिपक्ष छग विधानसभा


   महोदय
          विषयांर्तगत लेख है कि आज दिनांक 16 फरवरी 2014 को प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देषानुसार जषपुर जिले के एक नाबालिक छात्रा है। जो निहायत गरीब एवं आदिवासी परिवार है 13 तारीख को अपने मौसी के यहां सगाई कार्यक्रम में गई थी जिसके बाद रात को नाच गान के बाद 14 की रात्रि लगभग 3-4 बजे शौच के लिए घर के पीछवाड़े में गई जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे कुछ दूरी पर ले जाकर जमकर बुरी तरह मारपीट की जिससे उसके सिर में चोट भी आई है तथा उसके साथ हैवानियत के साथ बलात्कार किया गया। जिसे 14 तारीख की सुबह 6 बजे के लगभग बेहोषी की हालत में कुछ ग्रामीणों ने उसे देखा तब वह नग्न अवस्था में थी जिसके बाद परिजनों को सूचित किया गया जिसके बाद परिजन उसे कुनकुरी होलिक्रास अस्पताल ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल जषपुर भेज दिया गया जहां महज खानापूर्ति के लिए प्राथमिक चिकित्सा के बाद मेडिकल के लिए नाबालिक पीडि़ता के परिजन को शाम 7 बजे तक समस्या उठानी पड़ी। वे लगातार डाक्टरों का चक्कर लगाते रहे जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना है जिसके बलात्कार की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर इतिश्री करते हुए पीडि़ता को बिलासपुर सिम्स में रिफर कर दिया गया जहां भेजने में काफी विलंब लगा जिससे पीडिता की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद वहां से भी उसे रायपुर रामकृष्ण केयर अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है जहां इस गरीब आदिवासी बच्ची के साथ सिर्फ उसकी बुआ ब्रिजिट लकडा है जिसके भरोसे पीडि़ता जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है जिस आदिवासी परिवार को अब तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है। वहीं अब तक जषपुर जिले की पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म तो दर्ज कर लिया है लेकिन अब तक कोई कारवाई आरोपि को पकडने के लिए नहीं की जा सकी है जो एक गरीब परिवार के साथ घोर अन्याय है वहीं मानवता को शर्मसार कर देने वानी इस घटना में रोचक पहलू यह भी है कि इस बच्ची का जन्म दिन भी घटना दिनांक 14 फरवरी को था बावजूद अब तक इस पूरे मामले ने सरकारी तंत्र पर सवालिया निषान लगा दिए हैं ।।
कां

 जांच कमेटी के मुताबिक

इसके अलावा बलात्कार के कई अन्य मामले हैं जिनमें 15 दिनों भीतर पत्थलगांव में छेरछेरा त्योहार के दरम्यिान नाबालिक छात्रा से बर्बरतापूर्वक गैंगरेप की घटना हुई इसके अलावे कुनकुरी थाने के जोकारी गांव में नाबालिक लड़की से साथ रेप का मामला, वहीं बगीचा के कडरूजोबला गांव में नाबालिक के साथ रेप की घटना में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं सरकार के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं जिसका उदाहरण नारायणपुर थाना क्षेत्र की घटना है।

 

समाचार पीसीसी की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रकाशित किया गया है।