CG Arrested Patwari Suspended: 22 लाख रुपए का ज़मीन घोटाला में गिरफ्तार पटवारी सस्पेंड, इस तरह से किया था खेल…

जांजगीर-चांपा.Arrested Patwari Suspended:- जमीन घोटाले में गिरफ्तार पटवारी को अब निलंबित कर दिया गया हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में 2.5 एकड़ जमीन को फर्जी ढंग से 12 एकड़ दर्ज कराने और गरियाबंद जिले के HDFC बैंक से इस ज़मीन के एवज में 22 लाख रुपए लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने के तत्कालीन पटवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूरा मामला जिले के बिर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलादेही का हैं।

दरअसल, ग्राम देवरानी निवासी नम्मू लाल पटेल ने थाने में शिकायत किया कि, 2.5 एकड़ खेत को ग्राम पवनी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ निवासी परमानंद कर्ष और उसके साथियों ने तत्कालीन हल्का पटवारी से मिलीभगत कर खसरा नंबरों में फर्जीवाड़ा कर फर्जी तरीके से जमीन का नामांतरण कराया हैं। और फर्जी डॉक्यूमेंट से HDFC बैंक राजिम जिला गरियाबंद से 22 लाख रूपए का लोन ले लिया।


आपको बता दें कि, इस मामले में 13 में को तत्कालीन पटवारी दयाराम साहू को जमीन फेरबदल के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के दिन ही विभाग ने पटवारी दयाराम साहू को निलंबित करने का आदेश दिया था। आपको ये भी बता दें कि, शासकीय नियम के मुताबिक, कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी यदि 48 घंटे से अधिक समय तक जेल में बंद रहता हैं, तो उसे शासकीय नियमों के अनुसार सस्पेंड कर दिया जाता हैं। इसी नियम के तहत् पटवारी दयाराम साहू को भी विभाग ने सस्पेंड किया हैं। पढ़िए आदेश –

img 20240525 wa00052838601957084633688

इन्हें भी पढ़िए – Lava का अपकमिंग स्मार्टफोन मचाएगा तहलका, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ आज बंगाल में टकराएगा, NDRF की टीमें अलर्ट, 21 घंटे तक उड़ानों को किया गया रद्द

10वीं वाहिनी छत्तीसगढ शस्त्र बल सिलफिली के जवान राजस्थान, झारखंड चुनाव में निभा रहे ड्यूटी; तपती धूप में भी मनोबल है ऊंचा

Chhattisgarh: खेल मैदान के लिए चढ़ाई जा रही पेड़ो की बलि

Chhattisgarh: गंदगी से नाली हुआ सराबोर, दुर्गंध एवं मच्छरों ने किया लोगो का जीना हराम, संक्रामक रोगों का बढ़ा खतरा