10वीं वाहिनी छत्तीसगढ शस्त्र बल सिलफिली के जवान राजस्थान, झारखंड चुनाव में निभा रहे ड्यूटी; तपती धूप में भी मनोबल है ऊंचा

सूरजपुर. Lok Sabha Election: “गर्व से कहो हम छत्तीसगढ़िया हैं” छत्तीसगढ़ के जांबाज जवानो की लोकसभा चुनाव के लिए गठित दो बटालियन से लगभग 1000 जवान शामिल है. जिसमें 10वी वाहिनी छत्तीसगढ शस्त्र बल सिलफिली के जवान भी शामिल हैं. प्रभारी प्लाटून कमांडर बलसाय भगत, प्लाटून कमांडर बहादुर तिग्गा, सेक्शन कमांडर प्रभुनाथ यादव, प्रधान आरक्षक दिनेश पांडे, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार, आरक्षक राकेश निषाद, आरक्षक दीपक कुशवाहा इत्यादि जवान हैं.

देश में शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव 2024 कराने 4 अप्रैल 2024 को रवाना होकर राजस्थान राज्य के दौसा जिला जिनको गुर्जरों का गढ़ कहा जाता है, प्रथम दो चरणों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करने के बाद 7 मई 2024 को गुजरात राज्य के आणंद जिला में बहुत ही कुशलता के साथ तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराकर अभी वर्तमान में देश के नक्सल प्रभावित राज्य झारखंड के सरायकेला जिला में 13 मई 2024 को चौथे चरण का चुनाव संपन्न कराए हैं, 20 मई 2024 पांचवी चरण गिरिडीह झारखंड जो नक्सली प्रभावित क्षेत्र है में संपन्न कराये हैं और आज लोकसभा 2024 की छठवें चरण धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनाव संपन्न करा रहे हैं.

20240526 0739056255656409345623376

जवान ने बहुत ही बहादुरी के साथ देश की सेवा में हमेशा योगदान दे रहे हैं. अब देश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए इस तपती गर्मी में जहां आम पब्लिक घर से बाहर निकलना नहीं चाहते, अपनी जवान पसीना बहा रहे हैं, जो हमारे राज्य के लिए एक गर्व की बात है.