HD Romance Video: बाइक की सीट पर लड़का और टंकी पर लड़की…सड़क के बीचोबीच बाइक पर Lovers ने किया खुल्लम-खुल्ला रोमांस, देखिए VIDEO

HD Romance Video: एक पहले का दौर था जब प्रेमी युगल अपने लव को लोगों के सामने आने से बचाते थे। लोगों के सामने आ जाने के क्या कुछ इससे डरते भी थे। लेकिन, एक अब का दौर हैं जहां प्रेमी युगल अपनी प्रेम का रोमांटिक पलों को लोगों के सामने रखने में थोड़ा सा भी हिचकिचाते नहीं हैं। चाहें दोनों के बीच प्रेम ज्यादा दिनोंतक नहीं चल पाए। लेकिन, जब तक चलता हैं सब कुछ खुल्ला रख देते हैं। यानी ट्रेंड बन गया हैं। इसी तर्ज़ पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जहां इश्क के चक्कर में पड़े युवक और युवतियों के बीच सड़कों पर चलती बाइक पर रोमांस करने लगे हैं। बताया जा रहा हैं ये HD Romance Video राजस्थान के कोटा का हैं। वीडियो में दिख रहा हैं कपल हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक पर बैठकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहा हैं। दोनों खुल्लम-खुल्ला रोमांस कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं  HD Romance Video एनएच 52 यानी कोटा बूंदी हाइवे का बताया जा रहा हैं। वीडियो को देख सकते हैं कि, बाइक के फ्यूल टैंक पर बैठी लड़की लड़के को कसकर पकड़कर बैठी हैं। हद तो तब हो गया जब पास में चल रहे तेज रफ्तार में एक ट्रक को ओवरटेक तक कर दिया। इस वीडियो का सामने आने के बाद शिक्षा नगरी कोटा की छवि खराब करने को लेकर लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की हैं।

इधर,  HD Romance Video मामले पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए नंबर प्लेट के जरिए तस्दीक करते हुए कपल तक पहुंची। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें दबोच लिया। इसके बाद अब माफीनामें का वीडियो भी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो में कपल आरोपी कान पकड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं। आरोपी मोहम्मद वसीम माफ़ी मांगता हुआ कह रहा हैं कि, हमने बाइक पर अश्लील हरकत और अपनी जान जोखिम में डालकर गलत कृत्य किया हैं। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे। हम लोगों से भी अपील करते हैं कि, ऐसा कृत्य कभी ना करें। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई होती हैं, जैसा हमारे साथ हो रही हैं।

देखिए वीडियो



इन्हें भी पढ़िए – CG Arrested Patwari Suspended: 22 लाख रुपए का ज़मीन घोटाला में गिरफ्तार पटवारी सस्पेंड, इस तरह से किया था खेल…

Lava का अपकमिंग स्मार्टफोन मचाएगा तहलका, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ आज बंगाल में टकराएगा, NDRF की टीमें अलर्ट, 21 घंटे तक उड़ानों को किया गया रद्द

10वीं वाहिनी छत्तीसगढ शस्त्र बल सिलफिली के जवान राजस्थान, झारखंड चुनाव में निभा रहे ड्यूटी; तपती धूप में भी मनोबल है ऊंचा