मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर.. व्यापारी पिता से साढ़े 34 लाख की ठगी.. ठगों ने फ़र्ज़ी भारत सरकार का भेजा था पत्र

कांकेर. जिले में लाखों की ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां एक व्यापारी पिता से मेडिकल कॉलेज में दाखिले के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए गए हैं. पुलिस पीड़ित व्यापारी पिता की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, जिले के पंखाजूर थाना क्षेत्र के कोयलीबेड़ा ब्लॉक के एक व्यापारी पिता को उसके पुत्र का बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में एडमिशन देने के नाम पर 26 सितंबर 2019 को फ़र्ज़ी फ़ोन आया था. ठगों ने एडमिशन के नाम पर व्यापारी को फ़र्ज़ी भारत सरकार का पत्र भेजा था.. और फ़ोन कर रकम मांगी थी.

बताया जा रहा है कि नीट परीक्षा में कम अंक मिलने पर पेमेंट सीट में एडमिशन देने के नाम पर रकम माँगी गई थी. जिसके बाद व्यापारी पिता ने दाखिले के नाम पर साढ़े 34 लाख रुपये ठगों के खाते में जमा कर दिए. पैसे जमा करने के बाद ठगों की तरफ़ से कोई फीडबैक नही मिलने से व्यापारी बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज पहुंचे. जहाँ इस ठगी का खुलासा हुआ.

व्यापारी पिता ने ठगी का खुलासा होने पर पंखाजूर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.