किसानो के खाद की व्यवस्था सुधार लें वरना होगा उग्र किसान आन्दोलन : शैलेन्द्र प्रताप

अम्बिकापुर यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस जनो ने खाद्यान वितरण में गड़बड़ी का विरोध करते हुए डी एम् ओ को किसानो के हित से जुडी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा.. यूथ इंटक का आरोप है की किसानो को खाद वितरण में लेट लतीफी हो रही है.. विभागीय उदासीनता के कारण किसानो को समस्या हो रहे है.. खाद समय पर वितरण केन्द्रों तक नही पहुच रहे है.. और वितरण केन्द्रों में भी खाद का वितरण अपने चहेते लोगो को दिया जाता है जिससे आम किसान खाद की उपलब्धता से वंचित रह जाता है..

गौरतलब है की इंटक कार्यकर्ताओं ने ऐसी कई गड़बड़ियो की शिकायतों के निराकरण के लिए ज्ञापन सौंपा है और जल्द ही समस्या के समाधान की मांग है.. इंटक नेताओ ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है की अगर जल्द ही समस्या का समाधन नहीं किया गया तो यूथ इंटक किसानो के साथ मिलकर उग्र आन्दोलन करेगा और डी एम् ओ कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा…