बलरामपुर में विसंगतिपूर्ण अतिशेष समायोजन एवं सूरजपुर में पदोन्नत्ति को लेकर आयुक्त के नाम ज्ञापन सौपा

अंबिकापुर बलरामपुर जिला पंचायत में अतिशेष शिक्षको  का एक तरफा पदस्थापना आदेश जारी करने एवं सूरजपुर जिले में सहायक शिक्षक पंचायत की पदोन्नत्ति नही करने के बिरोध में छ0ग0 पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त सांडिल्य को मिलकर ज्ञापन सौपा एवं हस्तक्षेप करने की मांग किया है..
ज्ञापन में संघ ने बगैर दावा आपत्ति ,बगैर कॉउंसलिंग के एकतरफा आदेश का विरोध किया है,जब संकुल में ही पद खाली है तो शिक्षको को दूसरे स्थान पर भेजना शिक्षको के मनोदशा को खराब करना है ।छ0 ग0 पंचायत /नगरीय निकाय शिक्षक   संघ के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह एवं प्रांतीय संगठन सचिव ऋषिकेस उपाध्याय ने बताया कि बलरामपुर रामानुजगंज में सहायक शिक्षक पंचायत को दूसरे बिकास खण्ड में अतिशेष मानकर पदस्थापना दी गई है जो गलत है सहायक शिक्षक पंचायत की नियुक्ति जनपद पंचायत द्वारा की जाती है और इनका कार्य क्षेत्र जनपद पंचायत क्षेत्र होता है ऐसी स्तिथि में विकास खण्ड से बाहर पदस्थ करना न्यायोचित नही है ,जिले से जारी आदेश में महिला सहायक शिक्षक पंचायत को भी दूसरे बिकास खण्ड में अतिशेष मानकर पदस्थापना दी गई है..
वही जिन शालाओ में पद नही है वहां भी पदस्थ किया गया है जो पहले अतिशेष नही थे उन्हें सीधा दूसरे जगह पदस्थ आदेश कर दिया गया है ।शिक्षको की समस्याओं को देखते हुये संघ ने सूची को तत्काल निरस्त करने की मांग की है साथ ही पति- पत्नी को अलग पदस्थापना नही करने की मांग की है ,संभागायुक्त के नाम सौपे ज्ञापन में सूरजपुर में सहायक शिक्षक पंचायत से शिक्षक पंचायत एवं ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नत्ति लम्बे समय से लम्बित होने के कारण आर्थिक नुकसान की बात कही एवं शीघ्र पदोन्नत्ति देने हेतु निर्देश जारी करने की मांग किये प्रतिनिधि मंडल में रंजय सिंह ,ऋषिकेश उपाध्याय ,मनोज वर्मा ,अमित सिंह ,राज कुमार गर्ग ,अमित सोनी इत्यादि उपस्थित रहे ।