महिला का पति ही निकला हत्यारा

महिला का पति ही निकला हत्यारा
शराब के नशे में रस्सी से गला घोट मौत के घाट उतारा, गिरफ्तार

अम्बिकापुर

खैरबार के लौगापानी स्थित सागौन नर्सरी जंगल में नाला के पास गड्ढे में मिली महिला की लाश के मामले में जांच कर रही कोतवाली पुलिस ने महिला के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा मृतिका के पति ही निकला जिसने शराब के नशे में धुत्त होकर अपनी पत्नी को रस्सी से गला घोटकर मौत के घाट उतारने के बाद लाश को छुपाने के लिए सागौन जंगल में नाला के पास गड्ढे में फेक घटना के बाद से फरार हो गया था।
गौरतलब है कि ग्राम खैरबार क्षेत्र के लौंगापानी निवासी रीमा पिता श्याम लाल लकड़ा जो एक सप्ताह पूर्व बलरामपुर तातापानी महोत्सव में मेला देखने गई हुई थी। वहां से पिछले मंगलवार को घर लौटी थी। देखी घर में ताला लगा हुआ हैं और  घर में न तो उसकी मां मुटारो बाई है और न ही उसके पिता जिस पर घर में किसी के नहीं होने पर वह अपने दादी मंगली के यहा रहने चली गई। जिसके बाद से न तो उसके पिता का पता चला और न ही मां की कोई जानकारी मिली। गुरूवार की सुबह रीमा लकड़ा अपनी चचेरी भाभी सुखमनिया के साथ घर के सामने दूसरी ओर सागौन नर्सरी में लकड़ी लेने जा रहे थे। तभी जंगल के नाला से लगे झाडि़यों से ढंगे गड्ढे में  कपड़ा से लिपटा शव को देखा था। पुत्री रीमा व उसके चचेरी भाभी ने शव का शिनाख्त की थी। पुलिस ने बताया की रीमा की मां का मायका लालमाटी में है जब पैदा हुई थी उससे पूर्व आये दिन विवाद से तंग आकर वह मायके चली गई थी। इस बीच मृतिका मायके में न रहकर दूसरे गांव जाकर रहने लगी और दूसरी शादी कर ली जिससे उसकी दो संताने की भी है। काफी समय बाद जुलाई 2015 में मायके गई तो वहां उसकी मुलाकात अपनी बेटी रीमा से हो गई। जिसके बाद उसकी पुत्री ने उसे अपने घर लौंगापानी दो दिनों के लिए साथ लेकर आ गई और दो दिन बाद उसे पुनः लालमाटी में छोड़ आई। जिसके बाद जुलाई माह में ही मृतिका के पति श्याम लाल अपने ससूराल गया और मृतिका को साथ लेकर घर आ गया। कुछ दिन तक दोनों में किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ। लेकिन बाद में फिर से श्यामलाल पत्नी के साथ पूर्व की भांति मारपीट करने लगा। जिससे तंग आकर रीमा अपने माता पिता को छोड़ दादी के साथ रहने लगी। इसी बीच 24 जनवरी की रात मृतिका व उसका पति दोनाे ने शराब पिया और शराब के नशे में धुत्त होकर श्यामलाल पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जिस पर उसकी पत्नी ने उसे घर से बाहर चले जाने की बात कही तो पत्नी की बातों से नाराज होकर तैश में आकर धर मे रखे रस्सी से उसका गला घोट दिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी के मौत हो जाने पर श्याम लाल रात मेें ही लाश को उठाकर कुछ दूर तक ले गया और खेत के पास से पत्नी के गले में पड़े रस्सी को पकड़ घसीटते हुये सागौन नर्सरी जंगल स्थित नाला के पास गड्ढे में फेक आया और घर आकर उसके कपडे को भी लेजाकर लाश के पास फेकर 25 जनवरी की तड़के बगीचा अपने रिश्तेदार के यहां फरार हो गया था। इस बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की मृतिका मुटारो बाई का पति श्याम लाल अपने दोस्त मनेन्द्रगढ़ रोड़ स्थित पंजाब गार्डन के पास सीआर टाॅवर मे पैटिंग करने आया हुआ है। सूचना पर पुलिस ने गत शाम पत्नी की हत्या करने वाले उसके पति को उसके दोस्त के यहां से गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी पति के विरूद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।