फुटबाल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ : पुलिस अधीक्षक नें किया शुभारंभ

महापौर कप खेल आयोजन

कोरिया (चिरमिरी से रवि कुमार सावरे)

डोमनहिल के अमर कुंज क्रीड़ांगन में बीते दिन खेलकूद और युवा कल्याण विभाग नगरपालिक निगम चिरमिरी के तत्वाधान में महापौर कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया । निगम क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी वादियो से घिरे हुये खेल मैदान में चिरमिरी के युवाओ के बीच फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महापौर कप का आयोजन किया जा रहा है । उद्घाटन मैच हरिभूमि इलेवन और मारिया स्कुल के मध्य आरम्भ किया गया . प्रतियोगिता शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोरिया पुलिस कप्तान बीएस ध्रुव , अध्यक्षता महापौर के डोमरु रेड्डी ,विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम सभापति कार्तिवासो रावल , श्रमिक नेता बजरंगी शाही , शंकर राव भाजपा जिला महामंत्री रामेश्वर पाण्डेय उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री ध्रुव ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज में खेलकूद सामाजिक , मानसिक और बौद्धिक स्तर में वृद्धि करता है इस तरह के खेल आयोजनों से आपसी भाईचारा और सद्भावना का प्रतिक बन सामाजिक समरसता को बल मिलता है . अध्यक्षीय आसंदी से श्री maiyer chirmiriरेड्डी ने कहा कि  चिरमिरी में खेल आयोजनों के हाल के वर्षो में बड़ी कमी आई है इस उदासीनता को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम के माध्यम से निशुल्क आयोजन किया जा रहा है । ताकि  जो युवा खेल से विमुख होते जा रहे है उनमे सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर क्षेत्र के विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके . उक्त कार्यक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव , नगर निरीक्षक शिवेन्द्र राजपूत , प्रताप सिंह ठाकुर , धर्मेन्द्र वैष्णव , सुनील सिंह , रजत दत्ता , विजय चक्रवर्ती , रज्जाक खान , रजनी प्रजापति एमआईसी सदस्य शिव सिंह , मंजूर आलम , नीलांचल रावल , मोहन बंजारे पार्षदगण वरिष्ठजन डॉ दिनेश उपाध्याय , सुरेश अग्रवाल , शंकर मिश्रा , दिनेश यादव , राजेश्वर श्रीवास्तव , चापेकर निगम परिवार से उमेश तिवारी , चन्द्रिका तिवारी , संत राणा , रामगोपाल मालिक  सहित बड़ी संख्या मे श्रम संगठन पदाधिकारी और युवा खेल प्रेमी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे . आज के खेल के मुख्य रेफरी की भूमिका चन्ना राव , दर्जो और पिंटू सोनवानी ने निभाई . मंच संचालन रवि राठौर ने किया .