फ़र्ज़ी तरीक़े से लोन पास कराकर, 10 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रायपुर. राजधानी में फर्जी दस्तावेज बनाकर बैंको से लोन पास करवाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. गिरोह के सदस्यों द्वारा 10 करोड़ से अधिक की ठगी की बात सामने आई है. ठगी के इस मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पुलिस द्वारा कुल 09 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार इन लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर यूनियन और ओवरसीज बैंक से आवास योजना के तहत लोन निकाल कर 10 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है.

पूछताछ करने पर पता चला कि इन आरोपियों द्वारा फोटो और नाम में गड़बड़ी कर और फर्जी रजिस्ट्री के पेपर लगाकर लोन पास करवाया जाता था. साथ ही इन लोगों के द्वारा फर्जी रेलवे कर्मचारी बनकर लोगों के नाम से लोन पास करवाने का फर्जीवाड़ा किया जाता था.