बाल वैज्ञानिकों के मॉडल देखने छात्रों में दिखा उत्साह.. अलग-अलग जिले से पहुँच रहे छात्र

रायपुर. 46वीं जवाहरलाल नहेरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी में देश के 27 प्रदेशों के बाल वैज्ञानिक द्वारा प्रदर्शित विज्ञान के मॉडलों को देखने के लिए छात्रों में अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है. गौरतलब है कि प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रदेश के सुदूर वंनाचलों के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा, जशपुर और कोरिया जिले के छात्रों ने भी बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रदर्शित मॉडल को देखा एवं उसके संबंध में जाना. दूरस्थ क्षेत्र के स्कूल के छात्रों ने देशभर के हम उम्र के बाल वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार विज्ञान कीे बारीकियों के प्रयोग को देखकर बहुत खुश हुए और उनमें भी विज्ञान के मॉडल बनाने की रूचि जगी है.

राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में पांच दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के छात्रों में रूचि देखी जा रही है. राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी के तीसरे दिन नक्सल प्रभावित जिला दंतेवाड़ा के कक्षा दसवीं एवं ग्यारहवीं में पढ़ने वाले 100 छात्रों को लेकर सहायक खंड शिक्षा अधिकारी रावटे और ए.पी.सी. आर्या पहुंचे हैं. सुदूर वंनाचल के परसपाल, बड़े गुडरा, चोलनार, तोंगपाल और पोटाकेबिन धनीमरका के छात्र शामिल हैं. इसी प्रकार जशपुर और कोरिया जिले के छात्र बड़ी संख्या में राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी देखने पहुंचे और विज्ञान के बारीकियों के प्रयोग को देखे तथा उनमें भी विज्ञान के क्षेत्र में रूचि पैदा हुई.

Whatsapp Group
telegram group