शासकीय भूमि पर काबिज 5 दुकाने प्रशासन ने की धराशाई

भैयाथान (संदीप पाल) सूरजपुर जिले के भैयाथान में कुछ दिन पूर्व यादव समाज व बसपा नेता के विवाद ने इतना तूल पकड़ा की शिकायतों के दौर में वर्षो पुरानी दुकानों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया.. 20 वर्ष से बेजा कब्जा कर लगभग 5 दुकान संचालित की जा रही थी, उसे आज राजस्व विभाग के द्वारा तोड़ दिया गया। विदित हो कि कुछ दिन पूर्व बसपा नेता द्वारा मैन चौक पर यादव लड़के को उठक बैठक कराऐ जाने के मामले ने इतना तूल पकड़ा की यादव समाज ने बसपा नेता द्वारा सरकारी भूमि पर काबिज कर कार्यालय बनाया गया था जिसकी शिकायत भैयाथान एसडीएम के समक्ष किया था, जिसपे आज प्रसाशन ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दे दिया।  नगर पुलिस अधीक्षक डी के सिंह को प्रभारी बनाकर भैयाथान भेजा गया श्री सिंह अपने पुलिस अमले के साथ जैसे ही भैयाथान में पहुचे और अतिक्रमणकारियो को खबर लगी लोग अपना समान समेटते नजर आए वही डीके सिंह के नेतृत्व में शांति पूण तरिके से बेजा कब्जा धारियों का दुकान तोड़ा गया।  वरिष्ट नागरिकों ने नगर पुलिस अधीक्षक डीके सिंह के कार्यो से प्रभावित होकर सूरजपुर सब डिवीजन में शामिल करने की मांग की गई।

वही इस संबंध में तहसीलदार मरकाम ने बताया कि थाना के सामने अतिक्रमण कर अवैध तरीके से कब्जा कर सरकारी भूमि पर कब्जा किए कब्जा धारियों को आज हटाया गया और सूरजपुर रोड के दुकान दारो को भी अल्टीमेटम दिया गया है। उस रोड में भी अतिक्रमण किए गए लोगो पर भी कार्यवाई की जायेगी। इस अतिक्रमण कि कार्यवाई हटाने के दौरान सूरजपुर टी आई अनूप एक्का, भैयाथान थाना प्रभारी सी आर राजवाड़े , उप निरीक्षक आराधना बनोदय, और भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ सक्रिय रही।