लोगो को लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस..इसी बीच चरणदास महंत का शायराना ट्वीट!..शोसल मीडिया में हो रहा रिट्वीट..

फ़टाफ़ट डेस्क..(कृष्णमोहन कुमार)..देश मे जहाँ वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोविड 19 के संक्रमण से बचने के चलते 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की गई है..और इस दौरान पुलिस महकमे समेत समूचा स्वास्थ्य अमला जुटा हुआ है..वही छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने मशहूर शायर गुलजार की चंद पंक्तियों को ट्वीट कर प्रदेशवासियों को यह संदेश देने की कोशिश की है.की वे अपने घरों पर रहे ..सुरक्षित रहे!..

समूचे भारतवर्ष में 22 मार्च से लॉक डाउन प्रभावशील है..और इसी बीच लोगो को कोविड 19 के संक्रमण से बचने व कोविड 19 के प्रति लोगो को जागरूक करने का अभियान छिड़ चुका है..और इस मुहिम में ना स्वास्थ्य अमला बल्कि..पुलिस के साथ -साथ स्थानीय प्रशासन भी बड़ी ही मुस्तैदी से जुट गया है..लोगो से घरों में रहने की अपील की जा रही है..पुलिसकर्मी तथा स्वास्थ्यकर्मी लोगो को जागरूक करने अपनी खुद की भी जान जोखिम में डाल रहे है..और अपने कर्तव्य परायण की ओर अग्रसर है..

वही अब छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने एक शायराना अंदाज में लोगो को बेवजह घरों से नही निकलने की अपील की है..

img 20200421 wa00471168663062325770655