CRPF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़..नक्सली सामग्री बरामद, इलाके में सर्चिंग तेज

दंतेवाड़ा. जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासांवली इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि कोंडासांवली में CRPF जवानों का कैंप भी है. इसी कैंप के पास मौजूद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. तकरीबन 10 मिनट तक दोनों ओर से लगातार फायरिंग भी हुई. जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.

जानकारी के मुताबिक कोंडासांवली में CRPF का एक स्थाई कैम्प है. बुधवार सुबह CRPF के जवानों की टीम सर्चिंग के लिए कैंप से निकली थी. कुछ दूरी पर जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी मोर्चा संभाला. बताया जा रहा है कि दोनों ओर से लगातार 10 मिनट तक गोलियां चलती रही. जवानों की कार्रवाई से घबराकर नक्सली जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जवानों ने 12 बोर की दो बंदूकें व IED बरामद किया है.

Whatsapp Group
telegram group