रोजगार सहायकों की भर्ती में कम्प्यूटर सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के अनुभव पर मिलेगा 15 अंक

रायपुर

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत ग्राम रोजगार सहायक पद पर भर्ती में पंचायतों में पूर्व में काम रहे डाटा एण्ट्री आपरेटरों को लाभ मिलेगा। राज्य शासन द्वारा रोजगार सहायकों की भर्ती के लिए निर्धारित मापदण्डों में संशोधन करते हुए पंचायत सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कम से कम छह माह के अनुभव पर 15 अंक देने का निर्णय लिया गया है।  इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला कार्यक्रम समन्वयकों को आदेश जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्वीकृत ग्राम रोजगार सहायकों के पद के लिए मेरिट अंक निर्धारित किया था। संशोधित शैक्षणिक योग्यता के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता में प्राप्त अंकों का अधिभार 65 प्रतिशत, मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा-सर्टिफिकेट जैसे पीजीडीसीए, डीसीए और आईटीआई के लिए 20 अंक निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार शासकीय ग्रामीण योजनाओं में समान मानदेय पर कार्य का अनुभव होने पर प्रतिवर्ष तीन अंक के हिसाब से अधिकतम 15 अंक निर्धारित किया गया है और पंचायत सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर कम से कम छह माह का अनुभव होने पर 15 अंक निर्धारित किया गया है।