पुलिस ने आरोपी को छोड़ा, पीडि़त ने की शिकायत

अम्बिकापुर

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म करने की नियत से छेड़खानी व बीच बचाव कर रहे परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में पीडि़त पक्ष के रिपोर्ट के बाद पुलिस के द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने की शिकायत को लेकर आज सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता धीरेन्द्र के नेतृत्व में पीडि़त परिजनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष सिंह को ज्ञापन सौप कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
सौपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हर्रापारा निवासी 28 वर्षीय महिला 24 जनवरी की रात परिजनों को खाना पीना खिलाकर सोने जा रही थी। उसी दौरान लखनपुर क्षेत्र के ग्राम उमरौली, हर्रापारा निवासी विफल, समल, प्रमोद, संजय, रामायण, खेल साय, विनाश टांगी, डंड़ा लेकर घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने की नियत से छेड़खानी करने लगे जिसे देख परिजनों ने बीच-बचाव करने लगे तो उसके साथ सभी ने गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया। आसपास के लोग जब घर पहुंचे तो सभी फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट लखनपुर थाने में दर्ज कराई गई तो थाना में आरोपियों के विरूद्ध मामूली धारा लगाया गया लेकिन आरोपियों की गिरफ्तार आज तक नहीं की गई है। इसके अलावा लखनपुर थाने से महिला की मुलायजा के लिए एक आरक्षक को भेजा गया जो उन्हे अस्पताल में छोड़कर चला गया। शिकायत को सुन उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आशुतोष सिंह ने तत्काल लखनपुर थाना प्रभारी को फटकार लगाते हुये आरोपियों को पकड़ने का निर्देश दिया।