बारिश के पानी के साथ बह गया तटबंध…

जल संसाधन विभाग की मनमानी हुई उजागर..

वाड्रफनगर

वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पंडरी के केनवारी नाला पर बने 10 लाख के तटबंध पहली ही बारिस में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। तटबंध के बहने से जल संसाधन विभाग कराये जा रहे घटिया निर्माण की पोल भी खुल गई है।

जनपद पंचायत वाड्रफनगर में मनरेगा योजना के तहत केनवारी नाला में 10 लाख की कीमत के तटबंध की स्वीकृति मिली थी जिसके स्टीमेट में छड लगा कर क्रेशर मेटल की ढलाई की जानी थी। लेकिन निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत पंडरी ने ऐसा नहीं किया और बड़े बड़े बोल्डर के साथ ही 40 से 60 mm हैण्ड ब्रोकन गिट्टी का इस्तेमाल तटबंध बनाने में किया। पहली ही बरसात में तटबंध के बह जाने के कारण यह सवाल खडा हो रहा है की विभाग के साथ ही विभाग के उप यंत्रियो ने आखिर कैसे इस निर्माण को पा सकर दिया।

इधर ग्राम वासियों का आरोप है की तटबंध बनने के समय ही इसकी गुणवत्ता को लेकर शिकायत की गई थी लेकिन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया जिसका परिणाम यह है की पहली ही बारिस में 10 लाख की लागत से बना यह तटबंध बारिश के साथ केनवारी नाला में बह गया।

[highlight color=”blue”]नीचे पढिए और पूरा वीडियो देखिए कैसे शहर मे घुसा जंगली भैसा… [/highlight]

https://fatafatnews.com/wild-buffalo-entered-to-town-stampede-in-the-city/