ख़बर का असर : भीड़भाड़ न हो, इसलिए एक्शन में आया निगम प्रशासन… संक्रमण बढ़ने का था ख़तरा

अम्बिकापुर.. अम्बिकापुर मे फटाफट न्यूज की खबर का एक बार फिर असर हुआ है… एक दिन पहले फटाफट न्यूज मे ये खबर प्रमुखता से दिखाई गई थी.. कि शहर के बैंको मे हितग्राहियो के लिए बेहतर व्यवस्था ना होने की वजह से.. उनकी भीड से शहर की मुख्य सडको पर जाम लग रहा है… जिस पर निगम प्रशासन अब एक्शन मोड पर आ गया है…

अम्बिकापुर के सदर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक और संगम चौक से महामाया चौक के बीच स्थित जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के सामने सडक पर हितग्राहियो की भीड जमा होने से एक तरफ कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है.. तो दूसरी ओर शहर की मुख्य की सडको पर दिन भर जाम की स्थिती बनी रहती है…

इस खबर को दिखाने के बाद आज नगर पालिक निगम के अमला एक्शन मोड पर आ गया है.. और निगम अधिकारियो ने इन बैंक प्रबंधको से मुलाकात कर इस बात की हिदायत दी है.. कि हितग्राहियो की भीड को कम करने और बेहतर सिस्टम बनाने के लिए टोकन सिस्टम जारी किया जाए.. ताकि लोग टोकन मे दिए समय पर बैंक पहुंचे.. और बेवजह कि भीड कम करके … कोरोना और ट्रैफिक जाम से भी बचा जा सके..