गरीब परिवारों की मदद के लिए CRPF के जवान आए सामने.. इस तरह कर रहे जरूरतमंदों कि मदद..

रायपुर. प्रदेश में सीआरपीएफ के जवान गरीब जरूरतमंदों की मदद के लिए के लिए सामने आए हैं. सीआरपीएफ के जवानों ने जरूरत मंदो की मदद का बीड़ा उठाया है. सीआरपीएफ की 65वी बटालियन द्वारा दान की राहत सामग्री डोनेट की गई है. सीआरपीएफ द्वारा जिला प्रशासन की डोनेशन ऑन व्हील्स में राशन सामग्री दी गई है.

इस मौके पर सीआरपीएफ आईजी प्रकाश डी, डीआईजी एसके मिश्रा,कलेक्टर एस भारतीदासन समेत सीआरपीएफ के कई जवान मौजूद रहे. जवानों द्वारा गरीबों की मदद के लिए उठाया गया यह बीड़ा काफी सराहनीय है. देश में अभी भी लॉकडाउन के कारण कई ऐसे गरीब परिवार है जनता का राशन नहीं पहुंच पा रहा है.

img 20200423 1421086185499388942085

ऐसे में लोगों द्वारा दी जाने वाली राशन सामग्री गरीब परिवारों के लिए मैं राहत का कार्य कर रही है. राजधानी में डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से लोगों के घरों तक जाकर राशन सामग्री एकत्रित की जा रही है एवं गरीब परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है. इसी डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से सीआरपीएफ के जवानों ने राशन सामग्री दान की है.

img 20200423 1420566149224719658262948