छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल: इस ज़िले में आज 15 नए मरीज़ मिले, जानिए आपके इलाक़े में क्या है कोरोना की स्थिति

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 18 दिसम्बर की स्थिति में पॉजिटिविटी दर 0.22 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 14 हजार 268 सैंपलों की जांच में से 31 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। 18 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, गरियाबंद, मुंगेली, गौरेला पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। 06 जिले दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, कोरबा कोरिया एवं कांकेर से 01-01, जांजगीर-चांपा से 02, रायपुर एवं बिलासपुर से 04-04 कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले तेजी से घट रहे हैं।

20211218 2203426175091587554225397
20211218 2203451353992589202049703
20211218 220347604567465316288921