कलेक्टर निकले थे निरीक्षण पर..SDM ही था गायब..तब कर दी कार्यवाही..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार).प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे बलरामपुर जिले के कलेक्टर आज आकस्मिक निरीक्षण पर निकले हुए थे..इसी दौरान कलेक्टर ने ना सिर्फ अपने मातहत कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए..बल्कि एक एसडीएम को भी शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है..

दरअसल आज से प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी की शुरुआत हो गई है..और इसके अलावा प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगरीय निकाय क्षेत्रो में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है..ऐसे में कलेक्टर ने एसडीएम रामानुजगंज व नगरीय निकाय के रिटर्निंग आफिसर अजय किशोर लकड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है..

बता दे कि एसडीएम रामानुजगंज अजय किशोर लकड़ा के नेतृत्व में अवैध धान परिवहन को रोकने की टीम में सम्मिलित थे..इसके अलावा एसडीएम लकड़ा नगर पंचायत रामानुजगंज के रिटर्निंग आफिसर भी है..बावजूद इसके उनके मुख्यालय से अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर ने एसडीएम रामानुजगंज को नोटिस जारी किया है..