CM भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी के बच्चों के विकास के लिए की ‘चकमक अभियान’ और ‘सजग कार्यक्रम’ की वेब लॉन्चिंग..

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी के बच्चों समग्र विकास के लिए ‘चकमक अभियान‘ और ‘सजग कार्यक्रम‘ की वेब लाॅन्चिंग की है. जिसके तहत ‘चकमक‘ अभियान में बच्चे परिवारिक सदस्यों के साथ रचनात्मक गतिविधियां सीख सकेंगे.

इसके साथ ही ‘सजग‘ कार्यक्रम से बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और समग्र विकास की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा. सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर बच्चों के अभिभावकों को टास्क और दिशा निर्देश भेजे जाएंगे जिस आधार पर बच्चों में अभिभावकों द्वारा ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनका विकास संभव हो पाएगा.

इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर इन कार्यक्रमों के बारे में अभिभावकों को जागरूक भी करेंगी. बच्चों के लिए गोंड़ी में ‘मोद्दोल डाका‘ और हल्बी में पहिल डांहका अर्थात पहला कदम पुस्तिका का विमोचन भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि यूनिसेफ द्वारा प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम के उपायों की सराहना गई.