CM कार्यक्रम से गायब महिला को प्रशासन के खोजा.. CEO ने पंचायत कर्मियों को दी बधाई

अम्बिकापुर बोनस तिहर कार्यक्रम में पी एम आवास की सौगात लेने आई 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला के गायब होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए महिला को खोज लिया है.. महिला के गायब होने के बाद जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय ने ममाले में गंभीरता दिखाते हुए जिले की सभी जनपद पंचायतो के माध्यम से सभी पंचायत के सचिवों को महिला की तलाश में लगा दिया था जिसके बाद महिला लब्जी गाँव में सुरक्षित मिल गई है..

दरअसल मुख्य मंत्री के कार्यक्रम में ढोढा केसरा मानपुर से आई सुखनी बाई पति स्व. मानसाय जिस वाहन से आई थी उसमें ना बैठकर दूसरे वाहन में बैठ गई जसके बाद महिला के गुम होने की खबर से प्रशासन परेशान था.. इधर परिजन एक दिन तलाश करने के बाद गुमशुदगी की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज कराई थी.. लेकिन क्योकी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की जिम्मेदारी प्रशासन की थी और उस कार्यक्रम से महिला के गुमने के बाद प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी समझी और जिला पंचायत सीईओ अनुराग पाण्डेय के प्रयासों से महिला सुरक्षित मिल गई है.. इस कार्य के लिए जिला पंचायत सीईओ ने अपने सभी पंचायत कर्मियों को बधाई दी है जिन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और महिला को खोज निकला.. जानकारी के अनुसार महिला का मुह बोला भाई भी लब्जी गाँव में रहता है.. जब महिला भटककर उस गाँव में पहुँच गई तो वह अपने भाई के मंगलू साय के घर ही रुक गई थी.. फिलहाल महिला सुरक्षित परिजनो के हवाले कर दिया गया है..