मंत्रालय में लिपिकों ने सरकार को ललकारा, घेराव व उग्र प्रदर्शन कर बजट में तीस करोड़ माँगा..

बलरामपुर..छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर राज्य भर के लिपिक 17 फरवरी को महानदी भवन मंत्रालय का घेराव किया एवं प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपें।
इसी तारतम्य में रोहित तिवारी के नेतृत्व में लिपिकों ने जमकर नारेबाजी किया एवं महानदी भवन के समक्ष तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी 2019 को मुख्यमंत्री ने लिपिकों के प्रांतीय अधिवेशन के दौरान बिलासपुर में लिपिक वेतन विसंगति के निराकरण की घोषणा किया था। लेकिन दो साल व्यतीत होने के बावजूद उस घोषणा का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है, जिसके कारण प्रदेशभर के लिपिक व्यथित एवं आक्रोशित हैं। इसी क्रम में ध्यानाकर्षण हेतु मंत्रालय में घेराव प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया एवं आगामी बजट में लिपिकों के वेतनमान सुधार हेतु ₹30करोड़ का प्रावधान करने की माँग किया गया।
लिपिक नेता रमेश तिवारी ने बताया की मात्र 30 करोड़ की राशि वार्षिक बजट में प्रावधानित करने से लिपिकों की पीड़ा दूर की जा सकती है। विगत दिनों माननीय मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान विभिन्न जिलों में उनसे मिलकर बजट में लिपिकों हेतु 30 करोड़ का प्रावधान करने के लिये निवेदन किया गया था। जिस पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुये आश्वस्त किया था।
कोरोना संकट के बहाने सरकार कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है, लेकिन इसी अवधि में विधायकों का वेतन-पेंशन में वृद्धि हो गया, अन्य योजनाओं में भी करोड़ों रुपये व्यय हुये हैं। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दो वर्ष पूर्व हुई घोषणा के बावजूद अब तक लिपिकों के वेतनमान सुधार की दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। अब तो कोरोना नियंत्रण में है, सब कुछ सामान्य हो चला है। संघ के निर्णय अनुसार हजारों लिपिकों द्वारा रायपुर में मंत्रालय का घेराव किया गया। प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि माँग पूरी न होने पर प्रदेश के 28 हजार लिपिक सड़क पर उतरकर आँदोलन करेंगे।
घेराव प्रदर्शन के दौरान लिपिकों को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, मंत्रालयीन कर्मचारी संघ, संचालनालय कर्मचारी संघ, कोषालयीन कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, अपाक्स आदि कर्मचारी संघो का भी समर्थन प्राप्त हुआ।
प्रदर्शन के दौरान संघ संस्थापक दादा चन्द्रिका सिंह, प्रांताध्यक्ष रोहित तिवारी, यगेश्वर भारती, जितेंद्र सिंह, सुदामा ठाकुर, मुशीर खान, मुकेश मिश्रा, हेमंत बघेल, जाहिद खान, जॉयस लॉरेंस सिंह, दुर्गा ध्रुव, अनुराधा आर्या, प्रकाश सिंह ठाकुर, योगेश श्रीवास्तव, विकाश कश्यप, आकाश त्रिपाठी, रमेश तिवारी, अखिलेश सोनी, इक़बाल अंसारी, सादिक़ अख्तर, देवेंद्र चापड़ीं, मनोज वैष्णव, सुनील यादव, फुलेश्वरी प्रजापति सहित विभिन्न जिलों के लिपिक हजारों की संख्या में उपस्थित थे।