पटवारी कम जमीन के दलाल ज्यादा है..मामला उजागर होने के बाद भी उच्चाधिकारी मौन ?..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..राज्य सरकार भले ही करप्शन से निपटने और करप्शन पर लगाम लगाने बहुत उपाय कर ले..मगर सिस्टम आज भी उसी ढर्रे पर ही चल रहा है..वही एक मामला ऐसा भी सामने आया है..जिसमे एक पटवारी ने काम करने के एवज में रिश्वत भी ली और उस काम का अबतक अतापता नही है..और पीड़ित किसान की दशा आज यह है ..की रिश्वत देने के बावजूद भी उसे सरकारी दफ्तरों में भटकना पड़ रहा है..और वह न्याय की गुहार लगा रहा है..

IMG 20190823 110756
IMG 20190823 110830
IMG 20190823 110854
आवेदक द्वारा किया गया शिकायती पत्र..

दरअसल बलरामपुर के पटवारी हल्का क्रमांक 11 के पटवारी रमेश यादव पर सीमांकन और रिकार्ड दुरुस्त करने के एवज में ग्राम जतरो के किसान अस्सी सिह से पहले 25000 हजार तथा बाद में 30000 रुपये नगद पटवारी को दिए थे..यही नही पटवारी रमेश यादव पर इससे पहले भी ऐसे आरोप लगते रहे है..