Chhattisgarh: शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को मिला टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड

कोरिया. Teacher Of The Month Award: जिले के शासकीय विद्यालयों में अध्ययनत छात्रों के लिए शिक्षा को बढ़ावा देने तथा व्यक्तित्व विकास के लिए प्रति माह शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को ‘‘टीचर ऑफ द मन्थ अवार्ड‘‘ से सममानित करने की शुरूआत की गई है। इसका उद्देष्य जिले के अकादमिक पैरामीटर को व शिक्षकों के सहयोग से शिक्षा गुणवत्ता, परीक्षा परिणाम का उन्नयन, नियमित उपस्थित, छात्रों का कक्षा में ठहराव, व्यवसायिक शिक्षा को बढ़ाने की है।

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने शासकीय प्राथमिक शाला सोनहत की कु. वैशाली सिंह, माध्यमिक शाला रकया की कानन गुप्ता, शा.उ.मा.वि. सुंदरपुर के भंवर पाल सिंह एवं शा. कन्या उ.मा.वि. बैकुंठपुर के अमृतलाल गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड से सम्मानित किया।