छत्तीसगढ़ : भाजपा नेताओं को बिना अनुमति क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करना पड़ा भारी… 04 पूर्व विधायक सहित अन्य भाजपा नेता के ख़िलाफ़ मामला दर्ज … सभी का रैपिड टेस्ट, 14 दिन होम क्वारंटाइन … पढ़िए पूरी ख़बर

महासमुंद. बिना अनुमति के क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करना भाजपा नेताओं को भारी पड़ गया है. अब जिला प्रशासन ने सभी नेताओं का रैपिड किट टेस्ट कराया है.. और सभी को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है.

दरअसल सरायपाली के केलेंडॉ क्वारंटाइन सेंटर में भाजपा नेता पहुंचे हुए थे. जिसमें 04 पूर्व विधायक, तीन मंडल अध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ता शामिल थे. सभी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

गांव के कोटवार की शिकायत पर सभी पर महामारी अधिनियम की धारा 188, 34 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रूपकुमारी चौधरी, डॉ विमल चोपड़ा, रामलाल चौहान, त्रिलोचन पटेल सहित अन्य भाजपा नेताओं के ख़िलाफ़ सिंघोडा थाना में मामला दर्ज किया गया है.