CG-प्रदेश भर के किसानों के लिए राहत भरी खबर, बेमौसम बारिश में खराब हुई फसल की सरकार देगी मुआवजा, पढ़िए आदेश

रायपुर. विगत दिनों प्रदेश भर में तेज बारिश हुई हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर तेज़ बारिश, आंधी-तूफ़ान के साथ- साथ ओलावृष्टि भी हुई। इस बेमौसम बारिश ने किसी को भी संभलने का मौका नहीं दिया। इस बेमौसम बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान प्रदेश के किसानों को हुआ हैं। उनकी फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई। अब सरकार किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लिया  हैं।

दरअसल, प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने किसानों के इस नुकसान की भरपाई का फैसला लिया हैं। दरअसल, सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन करने और उन्हें क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया हैं।

पढ़िए आदेश –

image editor output image 64271475 17110119681656668382562506664905

खबरें और भी हैं….

देखें VIDEO: इसलिए नहीं हो रही हैं पढ़ाई! बॉलीवुड गाने पर Classroom में डांस करती दिखी टीचर, लोग बोले- ‘कभी नहीं सोचा था कि हम ऐसा दिन देखेंगे’.

राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल का कट जाएगा टिकट? कांग्रेस बदलेगी प्रत्याशी? दिग्गज नेता ने आलाकमान को लिखा पत्र

Post Office की बेहतरीन स्‍कीम्‍स जिनमें 100, 500 और 1000 रुपए से भी शुरू कर सकते हैं Investment, मैच्‍योरिटी पर होंगे मालामाल!

होली से पहले मोबाइल के दामों में मिल रहा 50% की छुट, ऑफर कुछ दिनों के लिए सीमित