Breaking : गाज की चपेट में आकर 15 मवेशियों की हुई मौत.. बाल-बाल बचे मवेशी चरवाहे..

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर ग्राम हरदीसाँड़ में 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई।इस घटना में मवेशी चरवाहे बाल-बाल बच गए उन्हें जरा सी खरोज भी नही आई।

प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर तीन बजे करीब ग्राम हरदीसाँड़ में तेज बारिश के साथ आसमान से वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आने से 15 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह हादसा हरदीसाँड़ से लगे जंगल मे हुई जहाँ तेज बारिश के दौरान मवेशी पेड़ के नीचे आसरा लिए हुये थे इसी बीच आसमान से वज्रपात हुआ और गाय,बैल एवं बकरी समेत कुल 15 मवेशियों की मौत हो गई जबकि चरवाहे बाल-बाल बच गए।

इस घटना में किसान राजेश मिंज आ जयराम की दो गाय,चार बैल और छ बकरी एवं दूसरे किसान राधेराम आ बुड्ढे कि एक बैल एवं दो बकरी की मौत हो गई।आसमानी वज्रपात से अपनी मवेशी गवाँ चुके किसानों ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की माँग की है।