महिंद्रा एंड महिंद्रा करेगी रिकॉल, 600 वाहन लेगी वापस, जानिये क्‍या है इसकी वजह

महिंद्रा एंड महिंद्रा करीब 600 वाहन रिकॉल कर रही है। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाएगा और उनके वाहन में खामी पाए जाने पर कंपनी मुफ्त में दुरुस्त कर लौटाएगी। कंपनी के खाते में थार, स्कार्पियो, एक्सयूवी 300 तथा एक्सयूवी 500 जैसे प्रमुख ब्रांड्स हैं।ये वाहन डीजल-चालित हैं और इनके इंजन में खामी का अंदेशा है। इन सभी वाहनों का निर्माण कंपनी के नासिक (महाराष्ट्र) संयंत्र में हुआ है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि एक खास सीरीज के इन वाहनों का निर्माण इस वर्ष 21 जून से दो जुलाई के दौरान हुआ है। खामी का अंदेशा 600 से कम वाहनों में है।

ऑटो सेक्टर में वाहन की रिकॉलिंग सामान्य प्रक्रिया है। कंपनियां अपने संयंत्रों से निकले वाहनों में से कुछ का प्रयोगशाला में निरीक्षण-परीक्षण करती रहती हैं। इस दौरान कोई खामी नजर आने पर वे उस सीरीज के बिक चुके वाहन वापस मंगा लेती हैं और उन्हीं खामियों की पड़ताल करती हैं। खामी पाए जाने पर कंपनियां उन्हें मुफ्त में ठीक कर ग्राहकों को लौटा देती हैं।