Breaking: एंटीकरप्शन का छापा.. CMO समेत सब इंजीनियर गिरफ्तार..ACB की टीम कर रही पूछताछ..

रायपुर..जिले के अभनपुर नगर पंचायत दफ्तर में एसीबी की टीम ने दबिश देकर सीएमओ और सब इंजीनियर को 5 लाख का रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है..एसीबी की टीम अभी दोनों अधिकारियों से पूछताछ कर रही है..

दरसल नगर पंचायत क्षेत्र में पुष्प वाटिका का निर्माण कराया गया था..जिसकी बिलिंग लगभग 33 लाख 85 हजार रुपये हुए थी..जिसे पास कर भुगतान करने के एवज में सीएमओ अनिल शर्मा ने 2 लाख रुपये रिश्वत की डिमांड पुष्प वाटिका के ठेकेदार एच एल गिलहरे से की थी..जिसके बाद गिलहरे ने मामले की शिकायत एसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में की थी..और एसीबी ने शिकायत की तफ्तीश कर आज नगर पंचायत अभनपुर में दबिश दी थी..

वही जैसे ही गिलहरे ने सीएमओ को रिश्वत के पैसे देने की पेशकश की ..तब सीएमओ अनिल शर्मा ने सब इंजीनियर सुरेंद्र गुप्ता को रिश्वत के पैसे देने की बात कही..जिसके बाद एसीबी की केमिकल युक्त नोट को गिलहरे ने सुरेंद्र गुप्ता को दिया..उसके बाद एसीबी ने केमिकल युक्त नोटो को अपने कब्जे में लिया.. और दोनों ही अधिकारियों से पूछताछ में जुटी हुई है..