NEET और JEE Mains को स्थगित करने की मांग वाली याचिका.. SC ने किया खारिज… कहा- साल बर्बाद नहीं कर सकते!

नई दिल्ली। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमितों की संख्या को देखते हुए 11 राज्य के 11 छात्र ने NEET मेंस और JEE यूजी की परीक्षाएं को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था। जिसकी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई।

जिसमे जस्टिस अरुण मिश्रा की पीठ ने सुनवाई में NEET मेंस और JEE यूजी की परीक्षा स्थगित करने वाले याचिका को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा – क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए? क्या एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए?

गौरतलब है की JEE यूजी की परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर तक और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी।