अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन को रोकने में मिली कामयाबी.. 140 कट्टा धान जब्त…

कवर्धा.. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम प्रशासनिक टीम को अंतर्राज्यीय अवैध धान परिवहन को रोकने में कामयाबी मिली है। राजस्व और रेंगाखार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के बिरोड़ा चौक मेंं स्थापित अंतर्राज्यीय जांच नाका में जांच के दौरान 140 कट्टा धान को जब्त किया गया.. तहसीलदार मनीष वर्मा के अनुसार समेलाल धु्रर्वे पिता सुन्दर सिंह मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट के ग्राम बिठली का रहने वाला है..उसके द्वारा शनिवार को वाहन क्रमांक सीजी 08 एल 0616 स्वराज माजदा में भरकर 140 कट्टा धान कबीरधाम जिला लाया जा रहा था..जांच के दौरान वाहन प्रभारी द्वारा धान परिवहन से संबधित कोई भी सक्षम दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने के कारण वाहन और उक्त 140 कट्टा धान को रेंगाखार थाना के अभिरक्षा में रखा गया है.. इस कार्यवाही में खाद्य निरीक्षक अमित द्विवेदी,सहायक उपनिरीक्षक सुमंत राकेश, पटवरी रिखीराम तारम आदि शामिल थे..