किसानो का गुस्सा फूटेगा तो वो सड़क पर उतर जायेंगे – टी एस सिंहदेव

भाजपा ने किसानो से किया वादा पूरा नहीं किया- टी एस सिंह देव

 कहा जोगी की कांग्रेस में वापसी संभव नहीं

 भैयाथान (संदीप पाल) सूरजपुर जिले के भैयाथान में एक दिवसीय प्रवास पर प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव् ने जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के निवास पर भोज के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए पत्रकारों के सवाल का बेबाक अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि किसानों के मामले में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि छत्तीसगढ़ के किसान भी आंदोलित है। किसानों का गुस्सा जिस दिन फूटेगा वे सड़क पर आ जाएंगे डॉ रमन सिंह की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार 2003 से लेकर आज तक अपने घोषणा पत्रों में किए गए वादे को पूरा नही किया गया। इससे यह स्पस्ट होता है कि बीजेपी के घोषणा पत्रों में किसानों के लिए महज छलावा है। वही सवालों का जवाब देते हुए कहा की जोगी पार्टी में रहते हुए भी कांग्रेस को ही नुकसान पहुचाते थे और बीजेपी के पक्छ में हमेसा साथ देते थे,

 

उन्होंने अंतागढ़ टेप कांड को भी अपने जवाब में दुहराया उन्होंने स्पस्ट कर दिया कि जोगी की कांग्रेस में वापसी सम्भव नही है। वही 2018 चुनाव के नेतृत्व को लेकर उनसे सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वरिष्ट जनों  के साथ पार्टी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी किसी के चेहरे पे नही सम्भवत: कई राज्यो का उदाहरण देते हुये कहा कि अभी हाल ही में यूपी में चुनाव हुई थी लेकिन बीजेपी किसी के चेहरों पर चुनाव नही लड़ी थी फिर भी उसे जीत हासिल हुआ था. कांग्रेस पाटी में राष्टीय नेतृत्व ही जिमेदारी तय करती है जिसको जो जिमेदारी मिलेगी वे इसका निवाहन निश्ठा भाव से करेगी ।इस दौरान भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ,अखिलेश प्रताप सिंह,रावेन्द्र प्रताप सिंह ,अजय प्रताप सिंह,नूर आलम ,संतोष सारथी,प्रणय सिंह,राहुल सिंह,कुलदीप दुबे,सोनू जयसवाल,अजय यादव,व काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकता उपस्थित थे।