Big Breaking : सूरजपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 9 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव.. रैपिड टेस्ट किट द्वारा की गई जांच..

रायपुर. प्रदेश में कोरोना संबंधी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. 28 को सूरजपुर के जजवाल राहत शिविर में एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी. जिसके बाद उस शिविर के अन्य मजदूरों की रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें 9 और लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. सूरजपुर में रैपिड टेस्ट किट द्वारा लोगों की जांच की गई थी जिसमें इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल है. जिसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 51 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं.

इस शिविर में लगभग 110 मजदूर काम पर थे. के साथ ही वहां रोजाना गांव वालों और स्वास्थ्य कर्मी समेत पुलिस कर्मियों का भी आना जाना लगा रहता था. सूरजपुर जिले के लिए यह बहुत ही चिंता का विषय है हो सकता है. कटघोरा के बाद अब कहीं सूरजपुर के हॉटस्पॉट बनने की कगार में ना पहुंच जाए. जो कि प्रदेश के लिए एक बहुत ही बुरी खबर साबित हो सकती है.

सूरजपुर जिले में पाए गए 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई है. के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि इन 9 पॉजिटिव मरीजों में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी शामिल है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इन सभी की रायपुर में RT PCR टेस्ट कराई जाएगी.

img 20200428 wa00511721904932410564219
img 20200428 wa00538470509292629453853