कर्मचारी संगठनों ने निकाली रैली.. 11 सूत्रीय मांग को लेकर.. सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन!..

बलरामपुर.. जिला मुख्यालय में अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आव्हान पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने रैली निकालकर 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा..

ग़ौरतलब है कि अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेशव्यापी आव्हान पर 27 शासकीय कर्मचारियों का संगठन आँदोलन कर रहे थे। आज प्रदर्शन के अंतिम दिन जिला संयोजक जय गोविंद तिवारी के नेतृत्व में बलरामपुर साप्ताहिक बाजार प्रांगण से धरना प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कर्मचारी विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुँचे थे..और अपर कलेक्टर विजय कुजूर को ज्ञापन सौंपा..

मुख्यमंत्री के नाम सौपे गए ज्ञापन में लिपिकों सहित कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, कोरोना संक्रमण से मृत शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने समेत योग्यता अनुसार अनुकम्पा नियुक्ति देने,कोरोना वारियर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ,तथा चिकित्सको को प्रोत्साहन राशि के रूप में एक माह का अतिरिक्त वेतन प्रदाय करने, दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण कारण, संविदा एवं जिला जनपद के कर्मचारियों का मूल विभाग में संविलियन समेत 11 मांग शामिल है..

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता रमेश तिवारी ने बताया कि मांगे नही माने जाने पर जल्दी ही उग्र आँदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन एवं रैली में मुख्यतः विकास कश्यप संभागीय अध्यक्ष लिपिक संघ, हीरालाल पटवा जिलाध्यक्ष शिक्षक कांग्रेस, इम्तियाज़ अहमद जिलाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, रविशंकर श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष फारेस्ट रेंजर्स एसोसिएशन, रमेश तिवारी जिलाध्यक्ष लिपिक संघ, अजीत गुप्ता जिलाध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, शम्भू प्रसाद गुप्ता जिलाध्यक्ष चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, श्यामबिहारी लाल मिश्रा जिलाध्यक्ष वन कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनों के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित थे।