जर्जर सड़क को लेकर..ABVP ने किया चक्काजाम..जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे…

बलरामपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए गौरवपथ के अंतिम छोर हाई स्कूल के सड़क जाम कर दिया..लगभग 20 मिनट तक उक्त गौरवपथ पर आवागमन बाधित रहा..चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर उप पुलिस अधीक्षक एनएल धृतलहरे, थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव,उपनिरीक्षक सम्पत पोटाई दल बल समेत पहुँचे और सड़क पर प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को थाने ले आये..तब कही उक्त मार्ग पर आवागमन सुचारू तौर पर संचालित हो सका.. वही एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने थाने में नायब तहसीलदार अमृत केरकेट्टा को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा…
विदित हो की बलरामपुर जिला मुख्यालय से एनएच 343 होकर गुजरती है..और उक्त एनएच पर ही जिला प्रशासन ने गौरवपथ का निर्माण कराया है..वर्तमान में गौरवपथ के शुरुआती और आखरी सिरे पर गढ्ढे हो गए जिससे कभी भी भयानक सड़क हादसे की घटना से इनकार नही किया जा सकता..
वही आज दोपहर गौरवपथ के अंतिम छोर हाई स्कूल के पास एक छात्र सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया..जिसके बाद मौके पर एबीवीपी के अंश सिंह के नेतृत्व में एबीवीपी के दर्जन भर कार्यकर्ता पहुँचे थे..