बलरामपुर में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, गणतंत्र दिवस का गरिमामय आयोजन हुआ संपन्न

कोरोना वारियर्स के रूप में विशिष्ट योगदान देने वाले स्वास्थ्य एवं पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित

बलरामपुर। जिला मुख्यालय बलरामपुर के पुलिस लाईन ग्राउण्ड में 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गरिमापूर्ण तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रपर्व के इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के पावन बेला पर कोरोना वारियर्स के रूप में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही देश के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को शॉल व श्रीफल भेंटकर कृतज्ञता व्यक्त किया गया। राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामयी व सादगीपूर्ण आयोजन सम्पन्न हुआ।

photo 56112544680316282741.

पुलिस लाईन ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2021 में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण के पश्चात सम्मान गार्ड द्वारा राष्ट्रीय सैल्यूट सलामी शस्त्र की कार्यवाही तथा राष्ट्रगान का वादन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने शांति के प्रतीक सफेद कपोत एवं तिरंगे रंग के गुब्बारे आकाश में छोड़े। मुख्य अतिथि के सम्मान परेड में रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर की अगुआई में सी.आर.पी.एफ. 62वीं बटालियन रामानुजगंज, 12वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रामानुजगंज, 11वीं वाहिनी बलरामपुर, नगर सेना बलरामपुर, जिला महिला पुलिस बल, महिला नगर सेना व जिला पुलिस बल बलरामपुर के जवान शामिल थे। समारोह में कलेक्टर श्याम धावड़े व पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने मुख्य अतिथि पारसनाथ राजवाड़े को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

photo 73011109855186477946.

इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष निशा नेताम, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष राधा सिंहदेव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तुलिका प्रजापति, 12वीं बटालियन के सेनानी डी.आर. आंचला, वन मण्डलाधिकारी लक्ष्मण सिंह, नगर पालिका के अध्यक्ष गोविन्द राम, अपर कलेक्टर विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अजय किशोर लकड़ा, स्वतंत्रता सेनानी देवनन्दन दीक्षित, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी सहित आमजन उपस्थित थे।

photo 68035164635105239443.
photo131965862119701260514
photo976592492389084710
photo102429984416993199816
photo 45665792472414839221.
photo 3599222327209278713.