Breaking News: सीएम को आत्मानंद स्कूल के बच्चो ने सुनाया “अरपा पैरी के धार..” …तालियों से गूंजा क्लास… देखिए Video

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज से विधानसभा वार दौरा शुरू हो गया है। पहले दिन सरगुजा संभाग में बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे सीएम बघेल ने सख्त तेवर दिखाए है। दरअसल, सामरी क्षेत्र के कुसमी पहुंचने के बाद सीएम ने वहां संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान के कर्मचारियों से स्टॉक की जानकारी ली। हितग्राहियों से भी बातचीत की। वहीं राशन दुकान में राशन लेने आई एक हितग्राही को सीएम ने अपने हाथ से चावल तौलकर दिया।

वहीं शशिकला नाम की एक महिला ने गरीबी रेखा से नाम कट जाने की शिकायत की। जिसके बाद सीएम बघेल ने तत्काल नगर पंचायत कुसमी के सीएमओ को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। राशन दुकान के निरीक्षण के बाद सीएम आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के निरीक्षण के लिए पहुंचे। जहां के बच्चों ने उन्हें राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार, महानदी हे अपार” गीत गाकर सुनाया। इसपर मुख्यमंत्री बेहद खुद हुए और बच्चो का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया, सामरी विधायक चिंतामणि महाराज व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

देखिए वीडियो –