बलरामपुर: CM के प्रस्तावित दौरे की तैयारी हुई तेज… प्रभारी सचिव अवनीश शरण ने लिया जायजा.. प्रभारी सचिव ने कहा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार).. जिले के प्रभारी सचिव बनने के बाद पहली बार जिले के प्रवास पर प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण पहुँचे है..तथा 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रस्तावित राज्यभर में विधानसभावार दौरे की तैयारियों का जायजा ले रहे है..और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4 मई से प्रदेश में विधानसभावार दौरा करने वाले है..जिसकी शुरुआत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी से होने वाली है..तथा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने ,जिले के प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण इन दिनों जिले के प्रवास पर है..उन्होंने जिले के बलरामपुर विकासखण्ड के पस्ता,राजपुर विकासखण्ड के राजपुर,गोपालपुर, शंकरगढ़ विकासखण्ड शंकरगढ़,डीपाडीह कुसमी विकासखण्ड के सामरी का दौरा किया..

image editor output image1229508281 1651324513990

प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण ने बलरामपुर के ग्राम पस्ता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया..और स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध दवाओं ,संस्थागत प्रसव व ओपीडी के सम्बंध में जानकारी ली..प्रभारी सचिव अवनीश कुमार शरण ने राजपुर विकासखण्ड के राजपुर में स्थित लोक निर्माण विभाग व वन विभाग के विश्राम गृह का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों दिए..उन्होंने राजपुर स्वास्थ्य केंद्र ,आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,ग्राम गोपालपुर में निर्मित गौठान का निरीक्षण करते हुए गौठान में कार्य कर रही महिला समूह की महिलाओं से चर्चा की..इसी प्रकार प्रभारी सचिव ने शंकरगढ़ विकासखण्ड के शंकरगढ़ उप स्वास्थ्य केंद्र,आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ,डीपाडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए..

प्रभारी सचिव के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कुंदन कुमार,पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी विवेकानंद झा,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।