बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) छत्तीसगढ़ में जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है..ठिक वैसे ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार निखरकर सामने आ रहे है..ऐसा पहली दफा नही हो रहा है..यह परम्परा अब पुरानी हो चली है..नयापन भी नही है..केवल एक रुझान ही ऐसा है की अब टिकट की जद्दोजहद और चुनावी मैदान में प्रशासनिक अधिकारी भी गोते लगाने से नही थक रहे है..
बता दे की उत्तर सरगुजा का रामानुजगंज विधानसभा सीट बीते कुछ वर्षों से सत्ताधारी दल भाजपा का गढ़ रहा है..लेकिन वर्तमान समय मे इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है,मौजूदा दौर में कांग्रेस के बृहस्पत सिंह क्षेत्र के विधायक है..यह सीट आदिवासी बाहुल्य होने की वजह से आरक्षित सीट है..तथा जनवरी 2018 से ही इस विधानसभा सीट से वर्तमान में तहसीलदार डॉक्टर तुलसीदास मरकाम की दावेदारी ने इस सीट से नए चेहरे की सुगबुगाहट को तेज कर दिया है..और तुलसीदास भी भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे है..
इससे पहले भी कई मौके ऐसे आये थे..जब तहसीलदार तुलसीदास मरकाम को सीएम डॉक्टर रमन सिंह के साथ मंच साझा करते देखा गया था.तुलसीदास उस समय भी चर्चा में बने रहे जब बलरामपुर जिले के डीपाडीह में संगठन का शिविर आयोजित हुआ…
वही लम्बे अंतराल के बाद तुलसीदास मरकाम क्षेत्र में एक बार फिर चर्चा में है..और चर्चा में बने रहकर सुर्खियां बटोरने का कारण इस बार थोड़ा जुदा है..वह इसलिए की इस बार तहसीलदार साहब सार्वजनिक मंच पर नही बल्कि जनसम्पर्क यात्रा पर निकले हुए है..और उनके साथ क्षेत्र के भाजपा से जुड़े नेता भी दिख रहे है..
मूलतः रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के निवासी और वर्तमान में मुंगेली जिले के लोरमी तहसील में पदस्थ डॉक्टर तुलसीदास मरकाम बीते 3 दिनों से रामानुजगंज विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में अपनी दस्तक दे रहे है..उनका कहना है की उन्हें जनता से बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है…