छत्तीसगढ़ में भाजपा की सडी-गली सरकार का एकमात्र विकल्प हैं ..आप!..

अम्बिकापुर (सीतापुर: अनिल उपाध्याय) विधानसभा क्षेत्र सीतापुर के ग्राम सोनतराई में आयोजित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे दिल्ली राजेन्द्र नगर से आप के विधायक विजेंद्र गर्ग ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा बहा दी है लोग अब इस सरकार से तंग आ चुके है।
छत्तीसगढ़ बनने के बाद काँग्रेस सरकार के तीन साल को छोड़ दे तो भाजपा सरकार के पंद्रह साल पूरे होने को है इन पंद्रह सालो में सरकार ने केवल अपना विकास किया जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया।आज प्रदेश के सभी वर्ग के लोग परेशान है हर तरफ अराजकता का माहौल है।यहाँ शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सिंचाई जैसी सुविधाये दम तोड़ रही है सरकार के नेता से लेकर अफसर तक नान, खाद्यान्न,भूमि धान आदि बड़े बड़े घोटाले में लिप्त है प्रदेश की सड़कों का वही हाल है उदाहरण के तौर पर कटनी गुमला नेशनल हाईवे को ही ले लिया जाये जो अक्टूबर तक बनना था आज वो कीचड़ों से सना हुआ है लोग जान हथेली पर रख इस सड़क पर यात्रा करने मजबूर है।उन्होंने कहा कि यहाँ की सरकार का पंद्रह साल और हमारे दिल्ली की सरकार का तीन साल में कोई तुलना नही है हमने जनता से शिक्षा स्वास्थ्य बिजली एवं पानी को लेकर जो वायदे किये थे उसे लगभग पूरा कर चुके है आज दिल्ली में पाँच सौ की आबादी में एक मोहल्ला क्लिनिक संचालित है ताकि लोगो को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके हमने स्कूलों को नया रूप देकर आधुनिक शिक्षा लागू किया चिकित्सालय में मुफ्त इलाज एवं दवा की व्यवस्था कराई आज सबसे ज्यादा दिल्ली में लोगो को पेंशन मिलता है हमने बुजुर्गों को पेंशन के रूप ढाई हजार देने का निर्णय लेते हुये सीधे उनके खाते में जमा कराया ताकि उन्हें बैंकों के चक्कर काटने की झंझट से मुक्ति मिल जाये।छतीसगढ़ की तरह हमे इतना लंबा अवसर मिल जाये तो हम दिल्ली का नक्शा ही बदल दे।उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भाजपा की सडी गली सरकार से त्रस्त हो गये है जनता अब चुकी है पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर चल रहा है ऐसे में छतीसगढ़ में भाजपा और काँग्रेस का सबसे अच्छा विकल्प आप है आप सभी एकजुट होकर आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर नवंबर दिसंबर में होने वाले चुनाव में इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेके और आप की सरकार बनाये।इस सम्मेलन को आम आदमी पार्टी के लोक सभा अध्यक्ष मनोज दुबे सचिव शोभनाथ गुप्ता आप प्रत्याशी अशोक तिर्की ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर प्रकाश गुप्ता रामेश्वर विश्वकर्मा सनातन गाइन अरविंद राजपूत रामसेवक गोस्वामी अजय सिंह मोती भगत अजय सेबेस्टियन ओमप्रकाश सीताराम तिर्की देवेंद्र कश्यप आदि उपस्थित थे।